#AhirRegiment #Gurugram #Protest #IndianArmy #KherkiDaula #
Indian Army में Ahir Regiment के गठन की Demand को लेकर Haryana में कुछ स्थानों पर Protest शुरू हो गए हैं। युवाओं के एक समूह द्वारा Gurugram में March निकालने की तैयारी चल रही है। ये मार्च Kherki Daula Toll Plaza (गिवो कट) से NH48 पर Hero Honda Chowk तक निकाला जा सकता है। इसे देखते हुए इलाके में Police Force तैनात कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि, सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सड़क अवरुद्ध नहीं करने दी जाएंगी।